मुंबई: ड्रग्स मामले में NCB ने अभिनेता अर्जुन रामपाल को फिर भेजा समन, कल होगी पूछताछ

0

बॉलीवुड-ड्रग्स लिंक मामले की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने एक बार फिर अभिनेता अर्जुन रामपाल को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है। एजेंसी ने अर्जुन रामपाल को समन जारी कर बुधवार (16 दिसंबर) को पूछताछ के लिए बुलाया है।

बता दें कि, इससे पहले भी ड्रग्स मामले में एनसीबी अर्जुन रामपाल से पूछताछ हो चुकी है। अर्जुन रामपाल के साथ ही एनसीबी उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रायडिस से भी पूछताछ कर चुकी है। एजेंसी ने गैब्रिएला से लगातार दो दिनों तक पूछताछ की थी।

एनसीबी ने नवंबर में अभिनेता के बांद्रा स्थित घर पर छापेमारी भी की थी। जहां, एजेंसी ने अभिनेता के ड्राइवर और स्टाफ से पूछताछ करने के अलावा उनके गैजेट्स और कुछ दस्ताबेज जब्त कर लिए थे। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एनसीबी बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन की जांच कर रही है।

हाल ही में एनसीबी ने भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को गिरफ्तार किया था। एनसीबी की पूछताछ में भारती सिंह और उनके पति हर्ष ने गांजा लेने की बात स्वीकारी थी। एनसीबी को भारती सिंह के घर से छापेमारी के दौरान 86.5 ग्राम गांजा भी मिला था। बाद में भारती सिंह और उनके हर्ष को मुंबई की स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट से बेल मिल गई थी।

Previous articleसिंघू बॉर्डर पर आने वाले दिनों में किसान प्रदर्शन में शामिल हो सकती हैं दो हजार से अधिक महिलाएं
Next articleपीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ अमेरिका में दर्ज 10 करोड़ डॉलर का मुकदमा खारिज