5 साल की बच्ची को 15वीं मंजिल से नीचे फेंक कर पड़ोसी ने निकाला गुस्सा

0

मुंबई में सोमवार को एक स्तब्ध कर देने वाली घटना में एक महिला ने कथित तौर पर पांच साल की एक बच्ची को 15वीं मंजिल से नीचे फेंक दिया। महिला का पड़ोसी के साथ झगड़ा हुआ, जिसके बाद उसने उसकी पांच साल की बेटी को इमारत से नीचे फेंक दिया।

पुलिस ने बताया कि बच्ची की मौत मौके पर हो गई। पुलिस के अनुसार, पीड़ित की मां ट्रैफिक कांस्टेबल हैं और वह बिल्डिंग की 15वीं मंजिल पर रहती हैंं। महिला का झगड़ा आज एक पड़ोसी से हो गया।

भाषा की खबर के अनुसार, झगड़े के कुछ समय बाद पड़ोस में रहनेवाली महिला आई और कांस्टेबल की बच्ची को बिल्डिंग से नीचे फेंक दिया।

बच्ची को केईएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।  पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई।

Previous articleWill gift all my love and respect to Salman Khan on his birthday: Iulia Vantur
Next articleDemonetisation in Pakistan: Senate passes resolution to withdraw Rs 5000 note