मुंबई: भारी बारिश की वजह से अंधेरी रेलवे स्‍टेशन फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा गिरा, कई लोगों के दबे होने की आशंका

0

मुंबई में जोरदार बारिश की वजह से मंगलवार(3 जुलाई) की सुबह एक फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा गिर गया। यह ब्रिज अंधेरी रेलवे स्टेशन के पास है, जिसके कारण अंधेरी से विरार जाने वाली ट्रेन को रोक दिया गया है। ये ब्रिज अंधेरी ईस्ट को अंधेरी वेस्ट से जोड़ता है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे में दो लोगों के जख्मी होने की खबर है। वहीं, कुछ अन्य लोगों के भी दबे होने की आशंका जताई जा रहीं है। बारिश की वजह से राहत-बचाव कार्यों में देरी हो रही है, ये हादसा जोरदार बारिश की वजह से हुआ है।

वहीं मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम भी मौजूद है। सुबह का समय होने की वजह से स्टेशनों पर भीड़ देखी जा रही है। वही, ट्रेन सेवा को चालू कराने के लिए रेलवे लगातार प्रयास कर रहा है।

बता दें कि, सोमवार शाम से भी मुंबई में भारी बारिश हो रही है। बारिश की वजह से लाखों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, बारिश के कारण राहत और बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं।

Previous articleActor Sonali Bendre reveals she is battling cancer, says ‘we frankly did not see this coming’
Next articleCombative Sushma Swaraj’s epic comeback to right-wing troll amidst support from Rajnath Singh