बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में आज भी कोई राहत नही मिल पाई। लंबी सुनवाई के बाद बॉम्बे हाई कोर्ट ने आर्यन की जमानत अर्जी पर सुनवाई कल तक के लिए टाल दी है। मंगलवार को मामले में बहस पूरी नहीं हो सकी और अब बहस बुधवार को भी जारी रहेगी।

बता दें कि, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा 2 अक्टूबर को गिरफ्तार किए जाने के बाद से आर्यन खान हिरासत में है और अभी मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद है। आर्यन खान की जमानत पर मंगलवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी नहीं हो सकी और अदालत ने बुधवार दोपहर 2:30 बजे आगे की सुनवाई के लिए समय निर्धारित किया है।