नोएडा: मल्‍टी नेशनल कंपनी के मैनेजर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जनवरी में हुई थी शादी

0

देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्‍तर प्रदेश के नोएडा में थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में रहने वाले, बहुराष्ट्रीय कंपनी के एक प्रबंधक ने गुरुवार को तड़के अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

प्रतीकात्मक तस्वीर

थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक ने बताया कि सेक्टर 41 में किराए पर रहने वाले शशांक सिंह ने आज सुबह अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि सिंह एमबीए की पढ़ाई करने के बाद एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में प्रबंधक के पद पर नौकरी कर रहा था। उसकी हाल ही में जनवरी माह में शादी हुई थी। उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी चार्टर्ड अकाउंटेंट है, तथा पति से अलग मुंबई में रह रही है। दोनों पति-पत्नी में विवाद चल रहा है।

मलिक ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि बीती रात मृतक और उसकी पत्नी के बीच फोन पर काफी देर तक विवाद हुआ। आज तड़के सिंह ने आत्महत्या कर ली। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleभारत से तनाव के बीच पाकिस्तान ने किया बैलिस्टिक मिसाइल गजनवी का परीक्षण
Next articleVIDEO: रानू मंडल और हिमेश रेशमिया के गाने ‘तेरी मेरी कहानी’ पर टिक टॉक यूजर्स ने बनाए फनी वीडियो