क्या है अखिलेश मुलायम के झगडे के मायने? सुनिए रिफ़त जावेद की राय इस वीडियो में!

0

शुक्रवार उत्तर प्रदेश की राजनीति में अप्रत्याशित और रोमांचक मोड़ तब आ गया जब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने अपने बेटे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया।

साथ ही, मुलायम के भाई और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव को भी समान समय के पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा गया। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव अगले साल के शुरूआती महीनों में होने है।
इस परिस्थिति के संदर्भ में अखिलेश के निष्कासन के मायने क्या है? साथ ही, अन्य महत्वपूर्व मुद्दों पर जानिए हमारे एडिटर इन चीफ रिफ़त जावेद का सटीक विश्लेषण इस वीडियो में!

Previous articleRBI ने एटीएम से कैश निकालने की लिमिट बढ़ाई, अब 1 जनवरी से निकाल सकेंगे 4500 रुपए
Next articleBihar jailbreak: Five prisoners escape from Buxar jail