मुक्ति भवन का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, फ़िल्म की कहानी एक पिता और बेटे के रिश्ते पर अधारित है। जिसमें एक बेटा अपने पिता के मरने का इंतजार कर रहा होता है, इतना ही नही इनका पूरा परिवार चाहता है कि पिता जी का जल्दी से देहांत हो जाएं।
फिल्म के ट्रेलर से हमारे समाज के लोगों को यही संदेश देता है कि, आज हमारे देश के युवा बेटे के मन में अपने बुजुर्ग पिता के प्रति क्या भावना है। बता दें कि, ‘मुक्ति भवन’ पिता-पुत्र की कहानी है, जिनकी जड़ें भारत में देखने को मिलती रहती हैं।
वाराणसी की पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म में आदिल हुसैन, ललित बहल, गीतांजलि कुलकर्णी और पालोमी घोष हैं।यह फिल्म 25 साल के शुभाशीष भूटियानी ने बनाई है। फिल्म की कहानी को दुनिया भर की 400 से अधिक प्रविष्टियों में से शीर्ष 10 में चुना गया और इसे ला बिनाले डी वेनेजिया द्वारा विकसित किया गया है।
इससे पहले हाल ही में वेनिस अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित फिल्म ‘मुक्ति भवन’ के निर्देशक शुभाशीष भूटियानी दर्शकों द्वारा लगातार 10 मिनट तक खड़े होकर तालियां बजाने और फिल्म को मिली सराहना से बहुत खुश हुए थे।