महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट और सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (HSC, SSC) परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल के मुताबिक, कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं मार्च 2022 में शुरू होंगी। इन परीक्षाओं में शमिल होने वाले छात्र अधिक जानकारी के लिए MSBSHSE की आधिकारिक वेबसाइट mahahsc.in को फॉलों कर सकते हैं।

बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, 12वीं क्लास की परीक्षाएं 04 मार्च 2022 से शुरू होंगी। जबकि 10वीं क्लास की परीक्षाएं 15 मार्च 2022 से शुरू होंगी। महाराष्ट्र शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं। महाराष्ट्र बोर्ड ने 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल अपनी आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर जारी कर किया है।
राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने ट्वीट किया, ‘महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं (एसएससी) और 12वीं (एचएससी) कक्षा 2021-22 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए सब्जेक्ट वाइज टाइम टेबल जारी किया है। छात्र इसे mahahsscboard.in पर देख सकते हैं। @msbshse @MahaDGIPR सभी छात्रों को शुभकामनाएं!!’
The Maharashtra State Board of Secondary & Higher Secondary Education has issued subjectwise timetable for the 2021-22 board exams of Std.10th (SSC) & Std. 12th (HSC).The same can be accessed athttps://t.co/KX9sqYrmnj.Wishing all students the best of luck!! @msbshse @MahaDGIPR
— Prof. Varsha Eknath Gaikwad (@VarshaEGaikwad) December 21, 2021
कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 4 अप्रैल को समाप्त होगी, जबकि कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 30 मार्च तक आयोजित की जाएंगी।
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]