MSBSHSE Maharashtra Board Exam 2022: महाराष्ट्र 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट mahahsscboard.in पर जारी; देखें पूरा टाइम टेबल

0

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट और सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (HSC, SSC) परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल के मुताबिक, कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं मार्च 2022 में शुरू होंगी। इन परीक्षाओं में शमिल होने वाले छात्र अधिक जानकारी के लिए MSBSHSE की आधिकारिक वेबसाइट mahahsc.in को फॉलों कर सकते हैं।

MSBSHSE Maharashtra Board Exam 2022
फाइल फोटो

बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, 12वीं क्लास की परीक्षाएं 04 मार्च 2022 से शुरू होंगी। जबकि 10वीं क्लास की परीक्षाएं 15 मार्च 2022 से शुरू होंगी। महाराष्ट्र शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं। महाराष्ट्र बोर्ड ने 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल अपनी आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर जारी कर किया है।

राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने ट्वीट किया, ‘महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं (एसएससी) और 12वीं (एचएससी) कक्षा 2021-22 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए सब्जेक्ट वाइज टाइम टेबल जारी किया है। छात्र इसे mahahsscboard.in पर देख सकते हैं। @msbshse @MahaDGIPR सभी छात्रों को शुभकामनाएं!!’

कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 4 अप्रैल को समाप्त होगी, जबकि कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 30 मार्च तक आयोजित की जाएंगी।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous article“वैक्सीन की बूस्टर डोज कब लगाएगी मोदी सरकार?”: ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच राहुल गांधी ने पूछा
Next article“उनके नुमाइंदे मेरे हाथ-पांव बांध रहे हैं”: उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत का ये ट्वीट उड़ा सकता है कांग्रेस नेतृत्व की नींद, संगठन से सहयोग नहीं मिलने का लगाया आरोप