सासंदों ने की PMO से शिकायत कहा, समय पर जवाब नहीं देते सरकारी विभाग

0

कुछ सांसदों ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से शिकायत की है कि उनके सवालों पर केंद्र सरकार के विभाग विलंब से जवाब भेजते हैं। मामले को उच्चाधिकारियों के समक्ष उठाया गया और केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने सभी संबंधित विभागों के मंत्रियों को पत्र लिखा है।

Photo: India Today

दिशानिर्देशों के मुताबिक सांसदों से प्राप्त किसी भी सवाल का जवाब ‘त्वरित’ दिया जाना चाहिए और 15 दिनों के अंदर इसकी पावती और अगले 15 दिनों में जवाब दिया जाना चाहिए।

दिशानिर्देश में कहा गया है कि जिन मामलों में विलंब की संभावना है, उनमें अंतरिम जवाब भेजा जाना चाहिए और अंतिम जवाब की संभावित तिथि के बारे में बताया जाना चाहिए।

सांसदों के संवाद पर तुरंत ध्यान देना सुनिश्चित करने के लिए ऐसा किया गया है। दिशानिर्देश में आगे कहा गया है कि संसद सदस्यों से प्राप्त संवाद का उपयुक्त रिकॉर्ड रखा जाए और उनकी निगरानी होनी चाहिए।

भाषा की खबर के अनुसार, पीएमओ में राज्यमंत्री सिंह ने पत्र में लिखा है, ‘प्रधानमंत्री कार्यालय को कुछ सांसदों से जानकारी मिल रही थी कि सांसदों को मंत्रालयों… विभागों से उनके पत्रों का समय पर जवाब नहीं दिया जा रहा है।

मुझे खुशी होगी अगर आप सांसदों के पत्रों का त्वरित जवाब देने के लिए उपयुक्त निर्देश जारी करें और सांसदों से प्राप्त पत्रों का जवाब देने के लिए निगरानी व्यवस्था गठित करने पर विचार करें।’

उन्होंने कहा कि इस बारे में यह भी सुझाव दिया गया है कि सांसदों से प्राप्त सभी पत्रों को तुरंत स्कैन किया जाए और ई…कार्यालय में अपलोड किया जाए।

Previous articleSecurity environment hit hardest in 2 yrs of PDP-BJP rule: Omar Abdullah
Next articleAmarinder Singh has stashed black money in his Swiss Bank account: Arun Jaitley