मध्य प्रदेश: चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, राज्य कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त पद्मा शुक्ला ने पार्टी से दिया इस्तीफा

0

मध्य प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इस चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को करारा झटका लगा है।

फाइल फोटो: पद्मा शुक्ला

मध्य प्रदेश की शिवराज कैबिनेट में मंत्री का दर्जा प्राप्त मध्य प्रदेश समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष पदमा शुक्ला ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कयास लगाए जा रहे हैं कि वे कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पदमा शुक्ला सोमवार को छिंदवाड़ा में कमलनाथ से मिलकर कांग्रेस की सदस्यता ले सकती है। शुक्ला 2013 के चुनाव में विजयराघवगढ़ विधानसभा से बीजेपी की उम्मीदवार थीं।

बता दें कि मध्य प्रदेश समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष पदमा शुक्ला का इस्तीफा ऐसे समय पर आया है जब प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश दौरे पर आने वाले है। पदमा शुक्ला को विजयराघवगढ़ से बीजेपी की कद्दावर नेता माना जाता है। उनके इस फैसले से बीजेपी में हड़कंप की स्थिति मच गई है। हालांकि अभी इस मामले में किसी भी नेता का बयान सामने नहीं आया है।

 

 

Previous articleजेटली को ‘सच और झूठ को घुमाने’ में महारत हासिल है: राहुल गांधी
Next articleRhea Chakraborty trolled for posting ‘sinful’ photos with Mahesh Bhatt