नई दिल्ली। मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह ने विधायकों को नसीहत देते हुए कहा है कि पार्टी के नेता विधानसभा के अंदर कठिन और सरकार को शर्मिंदा करने वाले सवाल ना पूछें। बीजेपी द्वारा यह फरमान एमपी में विधायकों के लिए 14 व 15 फरवरी को प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सुनाया गया।
नवभारत टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि BJP अध्यक्ष ने कहा है कि विधायकों को कहा कि सभी विधायक यह सुनिश्चित करें कि वे विधानसभा के अंदर ऐसा कोई सवाल न पूछें, जो कि पार्टी या फिर राज्य सरकार को मुश्किल में डाल दे।
नंदकुमार सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए विधायकों को चेतावनी दी कि चुनाव जीतने के लिए हम सब मुख्यमंत्री पर ही निर्भर हैं। अगला चुनाव जीतने के लिए मुख्यमंत्री के भरोसे मत रहो।
दरअसल, इससे पहले के कुछ विधानसभा सत्रों के दौरान बीजेपी के ही कई विधायकों ने स्मार्ट सिटी परियोजना और मेट्रो रेल में हो रही देरी, मिड-डे मील योजना में भ्रष्टाचार और अवैध खनन को लेकर अपने ही सरकार से सवाल उठाए थे। जिसके बाद शिवराज सरकार की काफी किरकिरी हुई थी।