MP Board 10th, 12th Exam 2021 Date Sheet Revised: मध्य प्रदेश बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं के परीक्षा की तारीखों में किया बदलाव, देखें नई डेटशीट; अधिक जानकारी के लिए छात्र mpbse.nic.in को करें फॉलों

0

MP Board 10th, 12th Exam 2021 Date Sheet Revised: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया है। आधिकारिक अपडेट के अनुसार, एमपी बोर्ड ने परीक्षा 2021 के 4 पेपरों की परीक्षा की तारीखों को बदल दिया है। अब कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 30 अप्रैल से 19 मई तक और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 1 मई से 21 मई तक होंगी। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in को फॉलों कर सकते हैं।

MP Board
फाइल फोटो

बता दें कि, पहले कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 मई को समाप्त होनी थीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 18 मई को समाप्त होने वाली थीं। लेकिन अब 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों में बदलाव कर दिया गया है। चार परीक्षाओं की तारीखों को संशोधित किया गया है। संशोधित परीक्षा कार्यक्रम में 10वीं के गणित और 12वीं के बायोलॉजी, भारतीय संगीत व इंफॉरेमेटिक प्रेक्टिसेस के पेपर की तिथियों में बदलाव किया गया है।

नए शेड्यूल के अनुसार, अब 10वीं का गणित का पेपर 15 मई की बजाय 19 मई को होगा। कक्षा 12वीं की बायोलॉजी की परीक्षा 11 मई की बजाय अब 20 मई को होगी। कक्षा 12वीं की भारतीय संगीत की परीक्षा 11 मई को होगी और कक्षा 12वीं की सूचना विज्ञान की परीक्षा 21 मई को होगी।

मध्य प्रदेश 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन पेन-एंड-पेपर मोड में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी। सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र के कक्ष में सुबह 7.30 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष में सुबह 7.45 बजे के बाद किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा शुरू होने के 10 मिनिट के पहले छात्रों को उत्तर पुस्तिका और 5 मिनट के पहले प्रश्न-पत्र दिये जाएंगे।

परीक्षा के दौरान कोविड नियमों और शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जाएगा। वहीं, घातक कोरोना वायरस स्थिति के कारण मध्य प्रदेश सरकार कक्षा 1 से 8वीं कक्षा के छात्रों को क्लास प्रोजेक्ट के आधार पर अगली कक्षाओं में पदोन्नत करेगी।

Previous articleमध्य प्रदेशः BJP कार्यालय की लाइब्रेरी में किशोरियों से अभद्रता का आरोप, पीड़िताओं के वीडियो वायरल होने के बाद सियासत गरमाई
Next articleमुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटक से लदी गाड़ी मिलने का मामला: शिवसेना ने NIA की जांच पर उठाए सवाल, मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर का किया बचाव; कहा- टीआरपी घोटाले को लेकर ‘दिल्ली का एक खास गुट’ परमबीर सिंह से नाराज था