लांच से पहले मोटो-जी(जेन-3) हुआ लीक

0

28 जुलाई को मोटो-जी(जेन-3) अपने लांच से एक दिन पहले ही फ्लिपकार्ट में हुआ लीक, मोटो-जी(जेन-2) के बाद इस फ़ोन का काफी दिनों से इन्तजार किया जा रहा था| फ्लिपकार्ट ने लिस्टिंग कर उसके स्पेसिफिकेशन लीक कर दिये। हालांकि, यह लिस्टिंग बाद में हटा ली गई।

गौरतलब है कि फ्लिपकार्ट मोटोरोला का ऑफिशल पार्टनर भी है जहां यह फोन एक्सक्लूजिवली बेचा जाएगा। कंपनी ने इस फ़ोन की कीमत 11999 रूपये राखी है| 1.4 प्रोसेसर के साथ इसमें 5 इंच की स्क्रीन है| 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा इसको पहले से बेहतर बनता है| जेन-3 5.1.1 लोलीपोप एंड्राइड ओएस के साथ मौजूद है| 8 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ 32 जीबी तक एक्सटर्नल मेमोरी बढाई जा सकती है| इसके अलावा 2,470 mAh बैटरी होगी।

यह लिस्टिंग सबसे पहले टेकड्रॉइडर ने देखी जिसपर जाकर यूजर्स इस फोन को अपनी विशलिस्ट में ऐड कर सकते थे।

 

Previous articleExclusive : “सरकार के पास नहीं है उनके खर्च की जानकारी” आर.टी.आई में दिए गए जवाब में|  
Next articlePunjab siege martyr Baljeet Singh’s father too died in a terror attack