जानिये क्या है मोटो एक्स प्ले की खासियत

0

मोटोरोला ने लॉन्च किया है ट्रेंडी मोटो एक्स, जिसके लिए लोग इतने उत्साह में है कि लांच होने से पहले ही यह सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर ट्विटर ट्रेंड कर चूका है। मोटोरोला ने पिछले हफ्ते एक्स प्ले की इमेज शेयर की थी जिसके बाद से ही लोगों में अच्छा खासा उत्साह देखा जा रहा है।

फीचर्स कि बात करें तो इसकी एचजी डिस्प्ले 5.5 इंच की है, यह फ़ोन 2 जीबी रैम के साथ 1.7 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 615 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करता है।

यही नहीं इसमें 3630 एमएएच कि बैटरी के साथ मोटोरोला ने 30 घंटे की बैटरी बैकअप का दवा भी किया है।

मोटो एक्स प्ले में 21 मेगा पीक्सेल्स का रियर कैमरा और 5 मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। एक्स प्ले दो वैरिएंट फीचर में होगा एक 16जीबी और दूसरा 32जीबी। इतना ही नहीं इसकी मेमोरी को मेमोरी कार्ड कि मदद से लगभग 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। मोटो का यह फ़ोन 4 जी एलटीई तकनिकी से लैस है।

अब बात करते हैं इसकी कीमत की जो कि 16 जीबी के लिए 18,499/-रुपये है और 19,999/- रुपये 32 जीबी के लिए रखी गयी है।

भारत में इसके दो ही रंग लॉन्च किये गए है, सफ़ेद और काला।

मोटोरोला का ट्रेंड हमेशा चलता ही रहता है, कुछ वक़्त पहले ही मोटोरोला ने मोटो 360 सेकंड जनरेशन स्मार्ट वाच लॉन्च करी थी। जिसको लोगों से काफी सराहना मिली।

Previous articleShah Rukh Khan shares more pictures of his kids on Twitter
Next articleजम्मू-कश्मीर में मिले बुलेट के निशान के साथ 3 शव