बिहार: पटना में मां-बेटी की गला रेतकर हत्या, अलग-अलग कमरों से बरामद हुए दोनों के शव

0

बिहार में अपराधियों के हौसले कितने बुंलद है इसका अंदाजा आप इसी ख़बर से लगा सकते है। राज्य की राजधानी पटना के दानापुर के एक घर में मां-बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शनिवार की सुबह दोनों शवों को बरामद किया है। हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

प्रतिकात्मक फोटो

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गाभतल मुहल्ले में रामधारी सिंह की पत्नी सीमा देवी (45) और उनकी बेटी मुनचुन उर्फ तिरोत्मा (23) का शव उनके ही घर के अलग-अलग कमरों से बरामद किया गया है। दोनों की हत्या गला रेतकर की गई है। मृतक सीमा देवी का बेटा ऋषि रांची में एक निजी बैंक में काम करता है, शनिवार को जब वह अपने घर आया, तब उसे इस घटना का पता चला। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।

पटना (पश्चिम) के नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार ने बताया कि हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस मोहल्ले में लगे सीसीटीवी की छानबीन कर रही है। इस हत्या के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं, ऐसी चर्चा हैं की हत्या के पीछे परिवार के लोगों की होने की आशंका जताई जा रही हैं। (इंपुट: आईएएनएस के साथ)

Previous articleVIDEO: मधुर भंडारकर पर भड़के अनुराग कश्यप, बोले- ‘योगी यूपी के मालिक नहीं, सीएम हैं’
Next articleDisha Patani targeted after Bharat actress posts army officer sister’s photo on Instagram