काशी विश्वनाथ मंदिर के भव्य निर्माण से ढकी मस्जिद, भावुक हुआ मुस्लिम युवक; रोते हुए कहा- ‘किसी के अधिकारों को दबा दिया गया’

0

एक मुस्लिम युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह काशी विश्वनाथ मंदिर के भव्य निर्माण के कारण ढकी मस्जिद को लेकर अपना दर्द बयां करते हुए नज़र आ रहे है। इस दौरान युवक रोते हुए कहता है कि यह बर्दाश्त नहीं है। युवक कहता है कि, मुझे समझ नहीं आ रहा है कि एक तरफ मंदिर को पूरा विशाल बनाया गया है और दूसरी तरफ मस्जिद ढक दी गई है, किसी का राइट को दबा दिया गया है।

मुस्लिम युवक

गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया। वहीं, पीएम मोदी के काशी आगमन से पहले भव्य तैयारियां की गई थीं। इसके लिए पीएम मोदी के रास्ते में पड़ने वाली इमारतों को एकरूपता देने के लिए केसरिया रंग में रंगा गया था। इस दौरान मंदिर के विशाल निर्माण से पास की मस्जिद ढक गई। जिसको लेकर मुस्लिम समाज में मायूसी दिखाई दी।

इस बीच, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में नौशाद आलम नामक शख्स मस्जिद के ढकने को लेकर कह रहा है, “मैं कोलकाता से यहां पहली बार आया हूं, विजिटर हूं। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मंदिर को पूरा विशाल बनाया गया है और मस्जिद को ढक दिया गया, यह क्या है, मैं इस दर्द को महसूस कर रहा हूं। यह बर्दाश्त के काबिल नहीं है। हिंदुस्तान है यह, लोकतंत्र में सबका हक बराबर है। एक चीज को ढककर दूसरे को विशाल कर दीजिए। यह ठीक नहीं है। किसी का राइट को दबा दिया गया है।”

नौशाद ने रोते हुए आगे कहा, “मैं यहां पहली बार आया हूं, यहां पहली बार नमाज अदा किया है। इसे देखकर जो दुख हुआ है, मैंने अपनी 40 साल की जिंदगी में ऐसा दुख कभी नहीं उठाया।” शख्स ने आगे कहा, “विकास की बात छोड़िए, यहां लोगों के अधिकारों को दबा दिया गया है।” बता दें कि, यह वीडियो काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के दौरान का बताया जा रहा है।

Previous article‘जब बलात्कार होना ही है, तो लेटो और मजे लो’: कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस विधायक ने दिया आपत्तिजनक बयान
Next articleहेलीकॉप्टर दुर्घटना मामला: कांग्रेस विधायक ने बिपिन रावत और अन्य जवानों की शहादत पर उठाया सवाल, BJP ने किया पलटवार