हरियाणा: पंचकूला की गौशाला में संदिग्ध परिस्थिति में 70 से ज्यादा गायों की मौत

0

हरियाणा के पंचकूला में एक मंदिर से संबद्ध गौशाला में खाद्य विषाक्तता के कारण 70 से ज्यादा गायों की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक गाय बीमार बताई जा रही हैं। मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है।

हरियाणा
फोटो: tribuneindia.com/ RAVI KUMAR

हरियाणा के पशुपालन और डेयरी विभाग के एक अधिकारी ने पंचकूला में संवाददाताओं को बताया कि माता मनसा देवी गौधाम में इसके अलावा 30 गायें बीमार अवस्था में मिली। समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने बताया, ‘‘हमने पानी और चारा के नमूने एकत्र किए हैं और जांच के परिणाम मिलने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंच पाएंगे, लेकिन प्रारिंभक नजर में खाद्य विषाक्तता का मामला लगता है।’’

गौशाला के महाप्रबंधक (मानद) रवींद्र चिहगल ने बताया कि कुछ गायों के बीमार होने का पता चलने पर मंगलवार को पशु चिकित्सक को बुलाया गया था। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे जो रिपोर्ट मिली उसमें कहा गया कि खाद्य विषाक्तता के कारण गायों की मौत हुई। लेकिन एक चीज स्पष्ट है कि यह गायों को दिए गए चारा के कारण खाद्य विषाक्तता का मामला नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें आशंका है कि मंदिर आने वाले कुछ श्रद्धालु खाना लाए होंगे जिसे उन्होंने गायों को दिया होगा।’’ फिलहाल शहर से बाहर चिहगल ने बताया कि दो अलग शेड में गायों की मौत हुई। उन्होंने कहा,‘‘हमारे यहां करीब सात शेड हैं जिनमें करीब 1400 गायें हैं। केवल दो शेड में गायों की मौत हुई है।’’

हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष और पंचकूला से भाजपा विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने गौशाला का दौरा किया और कहा कि घटना से वह काफी दुखी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम इसकी जांच कराएंगे कि कहां पर चूक हुई जिस कारण से यह घटना हुई। इस घटना से सबक लेकर हम सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं हो।’’

Previous article“Bhaiyaaaaa.. Love you so much”: Indian Idol judge Neha Kakkar reacts to heartfelt note by Kapil Sharma; Rohanpreet was suitor of Shehnaaz Gill aka Punjab’s Katrina Kaif
Next articlePakistani army chief was sweating profusely, trembling in fear: Pakistani MP’s revelation confirms PM Modi’s claims on Wing Commander Abhinandan’s release