बीजेपी की बेहतरीन जीत के बाद पीएम मोदी का ट्वीट- भारत एक बार फिर जीता, सभी मिलकर एक मजबूत और समावेशी भारत का निर्माण करेंगे

0

लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे से जारी है। फिलहाल अभी तक के सामने आ रहें रुझानों के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अकेले अपने दम पर सरकार बनाने के लिए अग्रसर है। रुझानों के मुताबिक बीजेपी को 2014 से भी बड़ी जीत मिलती दिख रही है। इसी बीच, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत को भारत की जीत बताया और कहा कि सभी मिलकर एक मजबूत एवं समावेशी भारत का निर्माण करेंगे।

मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम साथ मिलकर बढ़ेंगे, साथ मिलकर समृद्ध बनेंगे और साथ मिलकर ही एक मजबूत एवं समावेशी भारत का निर्माण करेंगे।’’ मोदी ने कहा ,‘‘ भारत एक बार फिर जीता। विजयी भारत।’’

बता दें कि, इससे पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ यह जीत पूरे भारत की जीत है। देश के युवा, गरीब, किसान की आशाओं की जीत है। यह भव्य विजय प्रधानमंत्री मोदी जी के पांच साल के विकास और मजबूत नेतृत्व में जनता के भरोसे की जीत है।’’ भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मैं भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से नरेन्द्र मोदी जी को हार्दिक बधाई देता हूं।’’ शाह ने कहा कि जन-जन के विश्वास और अभूतपूर्व विकास की प्रतीक ‘मोदी सरकार’ बनाने के लिए भारत की जनता को कोटि-कोटि नमन। सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार ‘प्रचंड मोदी लहर’ पर सवार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) रिकॉर्ड सीटों के साथ केंद्र की सत्ता पर काबिज होने जा रही है। निर्वाचन आयोग की ओर से बृहस्पतिवार को जारी मतगणना के रुझानों के अनुसार भाजपा जहां 292 सीटों पर आगे चल रही थी वहीं, कांग्रेस 50 सीटों पर आगे थी। आयोग ने 542 सीटों के रुझान जारी किये हैं।

Previous articleVIDEO: अर्नब गोस्वामी ने सनी देओल की जगह लिया सनी लियोन का नाम, अभिनेत्री ने दिया यह जवाब
Next articleमोदी लहर बरकरार: बीजेपी की प्रचंड जीत पर विपक्षी दलों के नेताओं ने पीएम को यूं दी बधाई