पत्नी को छोड़ने पर मोदी को बताया ब्रह्मचारी, मध्यप्रदेश के मंत्री का विवादित बयान

0

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री बाबूलाल गौर के एक बयान पर फिर विवाद शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्रह्मचारी बताते हुए बाबूलाल गौर ने रायसेन में कहा कि देशसेवा के लिए मोदी ने पत्नी को छोड़ दिया।

रायसेन में ग्रामोदय से भारत उदय योजना के प्रोग्राम में शामिल होने के बाद बाबूलाल गौर ने पत्रकारो से कहा, “देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ब्रह्मचारी हैं।

उनके बाल-बच्चे भी नहीं हैं। देश सेवा के लिए उन्होंने पत्नी तक को छोड़ दिया। वे बहुत समझदार, योगी और तपस्वी व्यक्ति हैं।”

दैनिक भास्कर के मुताबिक मध्यप्रदेश के गृह मंत्री बाबूलाल गौर के इस बयान के बाद विवाद शुरू हो गया। महिला संस्था निदान की सामाजिक कार्यकर्ता नेहा पवार और श्यामा वेलफेयर सोसायटी की सचिव अंजलि एलिया ने मंत्री बाबूलाल गौर के इस बयान को आपत्तिजनक कहा।

इनके मुताबिक यह न महिलाओं के प्रति सम्मानपूर्ण है, न ही प्रधानमंत्री मोदी के प्रति। यह बेहद गैरजिम्मेदराना है।

Previous articleRamdev slammed for “false and misleading” ads on Patanjali products
Next articleनेहरू की तारीफ करने वाले मध्य प्रदेश के कलेक्टर का तबादला, सोशल मीडिया पर की थी तारीफ