प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर की आधारशिला रखी। जिसके बाद उन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय में संबोधित करते हुए कहा कि कला इंसान को रोबोट बनने से बचाती है। नोटबंदी पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश में सफाई का बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। आजकल सफाई के दौरान गंध आ रही है, मैंने गंध की सफाई का बीड़ा उठाया है। भोले के आर्शीवाद से गंदगी साफ कर रहा हूं।
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, नोटबंदी के बड़े फैसले के बाद आज पहली बार नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आए हैँ। पार्टी कार्यकर्ताओं से रूबरू होने के अलावा पीएम मोदी यहां कई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। मोदी आज सुबह करीब 10.30 बजे वाराणसी पहुंचे जहां बीजेपी नेताओं ने उनका स्वागत किया।
इसके बाद मोदी बनारस हिंदू विश्वविद्यालय पहुंचे। बीएचयू के स्वतंत्रता भवन सभागार में महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर की आधारशिला रखी। यहां अपने भाषण में मोदी ने कई योजनाओं का ऐलान किया।
Ek yuva neta hain, abhi bhaashan seekh rahe hain. Jab se unhone bolna seekha hai, meri khushi ka koi paar nahin: PM Modi pic.twitter.com/5iRfbdjC2w
— ANI UP (@ANINewsUP) December 22, 2016
नोटबंदी पर उन्होंने विरोधियों को आड़े हाथों लिया। राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल ना बोलते तो भूकंप आ जाता। किसी का काला धन खुला, राहुल जब से भाषण दे रहे हैं मुझे मजा आ रहा है। अभी युवा भाषण दे रहे हैं। 50 फीसदी गरीबी की विरासत किसकी है?
Naa bolte toh bada bhukamp aajata, aur desh ko kitna bada bhukamp jhelna padta ki desh 10 saal tak ubhar na pata: PM Modi pic.twitter.com/n04R9yuTfF
— ANI UP (@ANINewsUP) December 22, 2016