‘चुनाव प्रचार में PM मोदी द्वारा सेना के विमानों का इस्तेमाल एक घोटाला है, इससे सरकारी खजाने पर 1,000 करोड़ रूपये का बोझ पड़ा होगा’

0

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुनाव प्रचार के लिए सेना के विमानों के दुरूपयोग का आरोप लगाते हुए इसे एक घोटाला करार दिया है। हालांकि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया। बीजेपी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राजीव गांधी और इंदिरा गांधी, जो सभी कांग्रेस से थे- उन्होंने भी चुनाव प्रचार के लिए सेना के विमानों का इस्तेमाल किया। बीजेपी ने कहा कि विपक्षी दल को अपने निराधार आरोपों के लिए माफी मांगनी चाहिए।

FILE PHOTO: Reuters

न्यूज एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक एक संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद ने मोदी पर अपने व्यस्त चुनाव प्रचार कार्यक्रम में सरकारी मशीनरी के इस्तेमाल का आरोप लगाया था और कहा था कि वह और उनका मंत्रिमंडल सरकार नहीं चला रहे बल्कि चुनाव लड़ने वाली मशीन बन गए हैं। उन्होंने सेना के विमानों का इस्तेमाल करने के लिए मोदी पर भी निशाना साधा।

आजाद ने संवाददाताओं से कहा कि यह एक घोटाला है, कई हजार करोड़ रूपये का घोटाला। यह सरकार पर एक बोझ है और इस पर बहस होनी चाहिए। बीजेपी ने विपक्षी दल से निबटने के लिए तुरंत कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को उतारा।प्रसाद ने आजाद के आरोपों को खारिज करते हुए माफी की मांग की। उन्होंने कहा कि बतौर प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने प्रचार के लिए 16 वर्षों तक सेना के विमानों में उड़ान भरी।

प्रसाद ने कहा कि अपने कार्यकाल में राजीव गांधी और मनमोहन सिंह ने भी ऐसा ही किया, लेकिन जब मोदी ने वही किया तो यह एक समस्या बन गई। उन्होंने कहा कि बीजेपी के पूर्ववर्ती संगठन जनसंघ समेत अन्य विपक्षी दलों ने पहले भी इस मुद्दे को उठाया था और इस मामले को अदालत तक लेकर गई थी। बाद में अदालत ने फैसला दिया था कि चूंकि प्रधानमंत्री को एसपीजी सुरक्षा प्राप्त होती है इसलिए सुरक्षा कारणों से उन्हें सेना के विमानों का इस्तेमाल करने का अधिकार है।

कानून मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के आरोप झुठे हैं। वह निराधार हैं और बिना किसी साक्ष्य के लगाए गए हैं। बता दें कि आजाद ने कहा था कि प्रधानमंत्री सेना के विमानों में यात्रा करते हैं। इसमें एमआई8 हेलिकॉप्टरों का भी इस्तेमाल होता है। उन्होंने दावा किया था कि इससे सरकारी खजाने पर 1,000 करोड़ रूपये का बोझ पड़ा होगा।

कांग्रेस के नेता ने कहा कि चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री को सेना के विमान और हेलिकॉप्टर का नि:शुल्क इस्तेमाल करने की इजाजत दी, इसमें पार्टी को शुल्क अदा नहीं करना होता। लेकिन चुनाव आयोग को यह पता नहीं था कि ऐसा प्रधानमंत्री आएगा जो चुनाव के दौरान विमान और हेलिकॉप्टर से 24 घंटे उतरेगा ही नहीं।

आजाद ने कहा कि हमें ऐसा प्रधानमंत्री और मंत्री चाहिए जो भारत की सरकार को चलाए, उन्हें चुना भी इसीलिए गया है। आज कोई भी चुनाव हो, कोई मंत्री उपलब्ध नहीं होता है।

Previous article“राजनीति में भाषा के स्तर में आई गिरावट के लिए BJP और PM मोदी जिम्मेदार हैं, उनके डिक्शनरी में अफसोस, माफी और पश्चाताप जैसे शब्द नहीं हैं”
Next articlePrashant Bhushan’s affidavit in Supreme Court makes explosive revelations on CBI’s special director, Rakesh Asthana