उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक प्रशंसक द्वारा भव्य मंदिर बनाने का एलान किया गया है। यह मंदिर मेरठ के सरधना क्षेत्र में बनाया जाएगा, जहां मोदी की 100 फीट ऊंची प्रतिमा लगाई जाएगी। इस मंदिर के लिए बकायदा पांच एकड़ की जमीन भी तय कर ली गई है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, मेरठ के रहने वाले पीएम के घोर समर्थक और रिटायर्ड इंजिनियर जेपी सिंह ने मोदी के नाम पर मंदिर बनवाने का एलान किया है। रिपोर्ट के मुताबिक मुताबिक, इस मंदिर के लिए जमीन भी ले ली गई है। इस बारे में जानकारी देते हुए जेपी सिंह ने गुरुवार(5 अक्टूबर) को कहा कि मंदिर में पीएम मोदी की 100 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
JP Singh, retired engineer and a supporter of PM Modi, decides to construct a temple in the name of PM on 5 acres land in Meerut's Sardhana pic.twitter.com/jEK4M8GFY8
— ANI UP (@ANINewsUP) October 5, 2017
साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस मंदिर के निर्माण के मद्देनजर भूमि पूजन 23 अक्टूबर को किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए मेरठ-करनाल हाइवे पर पांच एकड़ जामीन के लिए खरीद ली गई है। जेपी सिंह का दावा है कि मंदिर में सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति की तर्ज पर पीएम मोदी की 100 फीट ऊंची मूर्ति स्थापित की जाएगी।
PM Modi's supporter JP Singh says a 100-foot statue of the PM would also be installed in the temple, bhoomi pujan to be held on October 23 pic.twitter.com/6e8vLGkNrl
— ANI UP (@ANINewsUP) October 5, 2017
साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में संभावित है इस मूर्ति की मोदी भक्त पूजा भी करेंगे। इस मंदिर निर्माण में कई करोड़ रुपये की लागत आएगी। मंदिर बनाने में आने वाली लागत मोदी भक्तों से चंदे के रूप में ली जाएगी। इस मंदिर को तैयार होने में करीब 2 वर्ष का समय लगेगा। इस मंदिर के उद्घाटन के लिए बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को बुलाने की कोशिश की जा रही है।
बता दें कि इससे पहले 2015 में भी गुजरात के राजकोट में समर्थकों द्वारा पीएम मोदी का मंदिर बनवाने की कोशिश की गई थी। जिस पर प्रधानमंत्री मोदी ने नाखुशी जताते हुए खबर को ‘स्तब्धकारी’ और ‘भारत की महान परंपराओं’ के खिलाफ बताया था। लेकिन लगता है कि पीएम के समर्थकों को इसका असर नहीं पड़ा है।