पीएम मोदी ने गर्मियों की छुट्ठी में युवाओं को मालामाल होने का तरीका बता दिया है। उन्हांेने सरकार की तरफ से वादा किया अगर कोई भी नौजवान उनके तरीके को अपनाएगा तो भारत सरकार उसके अकाउंट में रुपये जमा करायेगी।
पीएम मोदी बाबा साहेब आम्बेडकर के जन्मदिवस पर बोल रहे थे और डिजीधन व कैशलेस भारत के बारें में बोल रहे थे। उन्होंनें युवाओं को इन गर्मियों की छुट्ठी में मनमर्जी के मुताबिक पैसे कमाने का तरीका बताया।
वह भारत सरकार की एक योजना के बारें में बता रहे थे और उन्होंने कहा कि भीम ऐप आने वाले समय में भारत की आर्थिक व्यवस्थाओं में बदलाव लाएगा। लेकिन इसके लिए इसका हम सबको प्रयोग करना होगा।
भीम ऐप प्रयोग करने वाले लोगों की संख्या को बढ़ाने के लिए उन्होंने देश के नौजवानों को काम पर लगा दिया और कहा कि अगर आप किसी तीन व्यक्तियों को इस भीम ऐप के बारें में बताते है और वह व्यक्ति इससे ट्रांजेक्शन करता है। तीन ट्रांजेक्शन होने पर आपके अकाउंट में 10 रूपये सरकार जमा करेगी। भले ही उसका ये ट्रांजेक्शन केवल 50 रूपये या 100 का ही क्यों ना हो लेकिन सरकार आपको इस काम के लिए 10 रूपये आपके अकाउंट में जमा कर देगी।
इसके अलावा अगर आप इससे ज्यादा लोगों को इस योजना से जोड़ते है तो आपके अकाउंट में और ज्यादा रूपये आएगें। पीएम मोदी ने कहा कि अगर आप एक दिन में 20 लोगों को भी जोड़ ले तो शाम तक आपके खाते में 200 रूपये आ जाएगें। इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा और जो व्यापारी अपने व्यापार में भीम ऐप को लागू करेगा। लेन-देन उसके द्वारा की जाएगी तो उसको कम से कम 25 रूपये अदा किए जाएगें।
पीएम मोदी ने एक व्यापारी की तरह से इस योजना के बारें मेें बताते हुए कहा कि आप इस योजना को अगर किसी को बताते हो तो आपको 10 रूपये और इससे व्यापार करने वाले व्यापारी को 25 रूपये मिलेगें। इसके साथ ही पीएम मोदी ने इस योजना का टाइम पीरियड भी बताया उन्होंने कहा कि ये योजना केवल 14 अक्टूबर तक ही चलेगी। बाबा साहेब आम्बेडर के दीक्षा दिवस तक ही आप इस योजना से जुड़कर पैसे कमा सकते है।