तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार में सभी राजनीतिक दल अपना पूरा जोर लगा रहे है। बीजेपी की ओर से पीएम मोदी ने बुधवार को कन्नौज के गुरुसहायगंज में मिलिट्री मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मेरे पास कोई कार नहीं है। सरकारी गाड़ी से चलता हूं। समाजवादियों के घर में दो सौ से अधिक गाड़ियां होंगी, ये कैसा समाजवाद है।
पीएम मोदी ने निकाय चुनाव में बीजेपी की उपलब्धियों के बारे में बताया। इसके अलावा पीएम मोदी ने यूपी की अखिलेश सरकार और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा।
What our ISRO scientists have achieved today will ensure that their names will be written in golden letters forever: PM Modi in Kannauj pic.twitter.com/CpKUq8JYe1
— ANI UP (@ANINewsUP) February 15, 2017
इस मौके पर पीएम मोदी ने अपने सम्बोधन में सबसे पहले इसरो के वैज्ञानिकों को धन्यवाद दिया और 104 सैटेलाइट भेजने की उपलब्धि का जिक्र किया।