प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आध्यात्मिक गुरु स्वामी दयानंद गिरी का एक लंबी बीमारी के बाद ऋषिकेश के शीशमझाड़ी क्षेत्र में उनके ही आश्रम में बुधवार की रात 10:55 पर निधन हो गया। उनकी उम्र करीब 87 की थी।
दयानंद आश्रम के अपने करीबी सहयोगी और ट्रस्टी शान्तमानन्द सरस्वती ने बताय़ा कि स्वामी दयानंद ने बुधवार को अपनी अंतिम सांस ली। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, जो की इस वक़्त नियु यॉर्क की यात्रा पर है ट्वीटर के सहारे अपने गुरु के निधन के प्रति शोक जताया।
Swami Dayananda Saraswati ji's demise is a personal loss. I pray that his soul attains eternal peace.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 24, 2015
आगे उनहोंने बताय़ा कि जोलीग्रांट हिमालयन अस्पताल में 10 दिनों तक उपचार के बाद उनहें आश्रम लाय़ा गय़ा था, वहीं पर उनकी हालत में तेजी से गिरावट शुरू हो गई थी।
स्वामी दयानंद एक लंबे समय से बीमार चल रहे थे। हालही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीमार गुरु स्वामी दयानंद से मिलने के लिए 11 सितम्बर को यात्रा पर ऋषिकेश गए थे, यह गुरु प्रधानमंत्री के निकट सहयोगी माने जाते थे। उससे पहले भी मई के महीने में बंगाल की अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामी आत्मस्थानंदा से मुलाकात की थी।