अहमदाबाद के गांधीनगर महात्मा मंदिर में आज प्रधानमंत्री पीएम मोदी का महिला सरपंचों को सम्बोधित करने का एक कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान पीएम मोदी का भाषण शुरू होने से पहले ही शालिनी नामक एक महिला ने हंगाम मचाना शुरू कर दिया।
Photo: aajtakपीएम मोदी के इस कार्यक्रम में अचानक से अफरा-तफरी मच गई और तुरन्त सुरक्षाकर्मियों ने महिला पर काबू पाते हुए हाॅल से बाहर कर दिया। इस दौरान महिला गार्डो के साथ उस महिला की धक्का-मुक्की हुई। बताया गया कि शालिनी नामक ये महिला पीएम मोदी और पीएमओ से काफी नाराज थी। उसका कहना था कि पीएमओ उसकी समस्या पर न ही ध्यान दे रहा है और न ही सुनवाई कर रहा हैै।
बताया गया कि ये महिला पीएम मोदी से कुछ 15 या 20 गज की दूरी पर ही बैठी हुई थी पीएम का भाषण शुरू होने से पहले ही महिला ने नारेबाजी शुरू कर दी। हालांकि सावधनीपूर्वक महिला को कार्यक्रम से बाहर ले जाया गया जिसके बाद पीएम मोदी का महिला सरपंचों के बीच भाषण का कार्यक्रम शुरू हुआ।