मोदी की उज्ज्वला योजना महज दिखावा: मायावती

0

बसपा सुप्रीमो मायावती ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की ‘उज्ज्वला योजना’ पर जमकर हमला बोला। मायावती ने इस योजना को देश के गरीबों के प्रति केंद्र सरकार की दिखावटी चेहरे की निशानी बताया।

एक बयान जारी करते हुए मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सिर्फ पांच करोड़ ग़रीबी रेखा के नीचे गुजर-बसर करने वाले (बीपीएल) लोगों अगले तीन साल में गैस सिलेण्डर देने के लिये उज्ज्वला योजना की शुरूआत की है। जिसमें से पहले वर्ष में देश के करीब डेढ़ करोड़ लोगों को इस योजना का लाभ देने का इरादा है।

मायावती ने कहा कि यह संख्या बेहद कम है। उन्होंने कहा कि 22 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश में 80 में से प्रधानमंत्री समेत बीजेपी के 73 सांसद हैं। इस लिहाज से उत्तर प्रदेश के हिस्से में उज्ज्वला योजना का थोड़ा लाभ ही आ पायेगा। इसलिए यह योजना उत्तर प्रदेश के साथ-साथ देश के लिये भी ‘ऊँट के मुँह में जीरा’ ही मानी जाएगी।

Previous articleIndia’s press freedom comes under sharp scrutiny
Next articleदिल्ली में डीजल टैक्सियों पर रोक का मामला लोकसभा में उठा, सरकार से हस्तक्षेप की मांग