प्रधामंत्री दो दिनों की विदेश यात्रा पर कल उज़्बेकिस्तान रवाना

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार को फिर से दो दिनों के ताशकंत रवाना हो जायेंगे। ये दौरा उनका इस महीने में छठा विदेशी दौरा होगा। इससे पहले वो पांच देशों के दौरे पर अफ़ग़ानिस्तान, क़तर, स्विट्ज़रलैंड, अमेरिका और मेक्सिको गए थे।

पीटीआई भाषा के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ताशकंत में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के वाषिर्क शिखर-सम्मेलन में भाग लेंगे जिससे समूह में पाकिस्तान के साथ पूर्ण रूपेण सदस्य के रूप में भारत के शामिल होने की प्रक्रिया शुरू होगी।

प्रधानमंत्री मोदी कल चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे जिस दौरान वह एनएसजी में भारत की सदस्यता के प्रयास के लिए चीन से समर्थन मांग सकते हैं। चीन इसका विरोध कर रहा है।

परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह का दो दिवसीय सालाना पूर्ण सत्र कल सोल में शुरू होगा जिस दौरान इस समूह का सदस्य बनने के भारत के आवेदन पर विचार हो सकता है।

जब मीडिया ब्रीफिंग में पूछा गया कि क्या प्रधानमंत्री चीन के राष्ट्रपति के साथ एनएसजी के मुद्दे पर बात करेंगे तो विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) सुजाता मेहता ने सीधा जवाब नहीं देते हुए कहा कि ऐसे मौकों पर सामान्य तौर पर द्विपक्षीय संबंधों की संपूर्ण समीक्षा होती है।

भारत की एससीओ की सदस्यता पर उन्होंने कहा, ‘‘एससीओ में भारत के शामिल होने की प्रक्रिया एक आधारभूत दस्तावेज पर हस्ताक्षर के साथ शुरू होगी जिसे मेमोरेंडम ऑफ ऑब्लिगेशन्स कहते हैं।’’ क्या भारत एससीओ का पूर्ण सदस्य बनेगा, इस सवाल पर सुजाता ने कहा कि भारत के लिए 30 से अधिक अन्य दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने का कार्यक्रम निर्धारित है और यह साल के अंत तक होगा।

प्रधानमंत्री मोदी सम्मेलन से इतर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उजबेकिस्तान के राष्ट्रपति इस्लाम कारिमोव के साथ भी द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।

सूत्रों के अनुसार भारत एससीओ के सम्मेलन में नये बन रहे सदस्य के तौर पर शामिल होगा लेकिन इसका बोलने का स्लॉट पर्यवेक्षक की श्रेणी में होगा।

मोदी की पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन से मुलाकात के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारत को आधिकारिक तौर पर पता भी नहीं है कि सम्मेलन में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कौन करेगा। उन्होंने यह जरूर कहा कि प्रधानमंत्री की कुछ और द्विपक्षीय मुलाकातें होंगी।

Previous articleShirish Kunder’s psycho thriller Kriti is out, gets rave reviews on social media
Next articleसुब्रमनियन स्वामी का मोदी के मुख्य आर्थिक सलाहकार पर हमला, क्या भाजपा में फूट की निशानी है