मोदी बने फेसबुक पर दुनिया के दूसरे सबसे लोकप्रिय नेता

0

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फेसबुक पर दुनिया के दूसरे सबसे लोकप्रिय नेता बने हुए हैं। फेसबुक ने प्रशंसकों की संख्या के लिहाज से सोशल नेटवर्किंग साइट पर सबसे लोकप्रिय वैश्विक नेताओं की एक सूची जारी की है जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पहले, नरेन्द्र मोदी दूसरे और तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यिप एरदोगन तीसरे स्थान पर हैं।

नरेंद्र मोदी ने 15 मई को दिल्ली के रेसकोर्स रोड स्थित अपने सरकारी घर पर अपनी मां के दौरे को लेकर फेसबुक पर एक पोस्ट डाला था जिसे 16 लाख लोगों ने लाइक किया, 1.2 लाख लोगों ने शेयर किया और उस पर 34,000 कमेंटस आए। मोदी ने पोस्ट के साथ तीन तस्वीरें भी लगाई थीं। फेसबुक ने बताया कि मोदी हर दिन औसतन 2.8 पोस्ट डालते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी के सहयोगी भी सोशल मीडिया जगत में मौजूदगी दर्ज कराने में पीछे नहीं हैं।

पिछले एक साल में फेसबुक पर सबसे अच्छी मौजूदगी दर्ज कराने वाले मंत्रियों में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी, वित्त मंत्री अरुण जेटली और खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल शामिल हैं।

Previous articleबीफ पर कोई प्रतिबंध नहीं: पिनराई विजयन
Next articleLok Sabha Speaker Sumitra Mahajan gets Jaguar worth 48.25 lakh as her official car