पीएम मोदी आज पंजाब के जालंधर में चुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री बादल के समर्थन में पीएम मोदी ने 1 घंटे 18 मिनट का भाषण दिया। भाषण के दौरान पार्टी कार्यकर्ता भाषण छोड़ कर चल दिए व अपने लम्बें भाषण में पीएम मोदी खाली कुर्सियों को सम्बोधित करने के लिए बाध्य हुए।
पंजाब विधानसभा चुनावों के मद्देनजर शुक्रवार को जालंधर में पीएम मोदी ने कहा कुछ लोग निजी स्वार्थ की वजह से इस चुनाव में पंजाब की आन-बान-शान पर दाग लगाने का काम कर रहे हैं। उसे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। पंजाब के नौजवानों को दुनिया में बदनाम करने का काम किया है, उन्हें ऐसी सजा दीजिए कि कोई पंजाब की तरफ उंगली उठाकर देखे भी नहीं।
पीएम मोदी ने अपनेे 1 घंटे 18 मिनट के भाषण के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी के पूरे भाषण के दौरान कैमरा एक पल के लिए भी उनसे नहीं हटा। जबकि आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता वंदना सिंह ने ट्वीटर पर दो वीडियो पोस्ट किए जिनमें देखा जा सकता है कि मैदान खाली कुर्सियों से भरा पड़ा है व पार्टी कार्यकर्ता पीएम मोदी का भाषण बीच में ही छोड़ कर चल दिए।