मोदी सरकार रद्द करेगी इटली की कंपनी फिनमैकेनिका के सभी करार

0

इटली की कंपनी फिनमेकानिका को मिले सभी मौजूदा रक्षा उपकरण टेंडरों को नरेंद्र मोदी सरकार ने रद्द करने का फैसला किया है। गौरतलब है कि अगुस्तावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे में घूस देने के आरोप में कंपनी के खिलाफ जांच चल रही है।

जनसत्ता के मुताबिक रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि फिनमेकानिका और इसकी अनुषंगियों को काली सूची में डालने की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है। इससे संबंधित चिट्ठी विधि मंत्रालय को भेजी गई है। उन्होने कहा कि हालांकि कंपनी से पहले खरीदे जा चुके रक्षा उपकरणों के कलपुर्जों का आयात और सालाना रखरखाव का अनुबंध बना रहेगा।

गौरतलब है कि भारतीय नौसेना के पोतों में लगने वाली 127 एमएम ओतोमेलारा गन में इटली की कंपनी फिनमैकेनिका सहयोगी है। इसके अलावा जिस कंपनी से नौसेना के लिए सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल खरीदने की बात चल रही है उसमे भी इटली की कंपनी फिनमैकेनिका पार्टनर है।

Previous article23 years in jail for a crime he never committed, released Nisar says a generation has skipped for him
Next articleउत्तर प्रदेश में स्मृति ईरानी हो सकती है भाजपा की सीएम उम्मीदवार