PM मोदी रविवार को फिलीपींस की राजधानी मनीला पहुंचे, जहां वह भारत-आसियान शिखर सम्मेलन समेत विभिन्न द्विपक्षीय एवं बहुपक्षीय कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं।
फिलीपींस पहुंचने के अगले दिन ही वहां के सभी प्रमुख समाचार पत्रों में पीएम मोदी की प्रशंसा में पूरे पेज के विज्ञापन छपे हुए दिखें। ‘लांग लिव प्राइम मिनिस्टर मोदी’ के जैसे शीर्षकों के साथ प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीरें फिलीपींस के अखबारों में विज्ञापनों की शोभा बढ़ाती दिखी।
एक अन्य शीर्षक में लिखा है कि फिलीपींस में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी और व्यावसायिक प्रक्रिया प्रबंधन उद्योग मोदी का हार्दिक स्वागत करता है। फिलीपींस अख़बारों के इन विज्ञापनों में पीएम मोदी को भारत का सबसे तकनीकी प्रेमी नेता के रूप में वर्णित किया गया है।
आमतौर पर पीए मोदी को अपनी छवि का ध्यान रखने वाले नेता के रूप में जाना जाता है। इसके अलावा मीडिया को मैनेज करने के कथित आरोप भी पीएम मोदी पर लगते रहे है।
विज्ञापन वाली इन तस्वीरों के सोशल मीडिया पर आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि आखिर इन विज्ञापनों का पैमेंट कौन कर रहा है। विदेशी अखबारों में अपनी छवि को चमकाने के लिए मंहगें विज्ञापनों को प्रकाशित किए जाने पर पीए मोदी पर सोशल मीडिया यूजर्स ने तरह-तरह की टिप्पणियां की जिनमें से कुछ इस प्रकार से है।
PM Modi in full page ads in four Philippines newspapers today as he meets Philippines President Duterte here in Manila. One of them says "Mabuhay" (Long Live) Modi. @IndianExpress pic.twitter.com/YQd8nYVhtp
— Shubhajit Roy (@ShubhajitRoy) November 13, 2017
https://twitter.com/i4u090909/status/929956707190616064
Is he planning to fight an election in Philipines ?
— Najeeb نجیب اشرف (@najeebashraf) November 13, 2017
Who has paid for the adds
— Maj SMA Nahri (@MajNahri) November 13, 2017
https://twitter.com/Deja_Vu71/status/929964551969193984