जहां एक तरफ नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर भड़की हिंसा के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में हुई हिंसा को देखते हुए इंटरनेट बंद कर दिया गया, वहीं करीब 145 दिन से इंटरनेट बैन झेल रहे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कुछ इलाकों से शुक्रवार को इंटरनेट बैन हटा लिया गया।
फाइल फोटोगौरतलब है कि, भारत सरकार के पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटाने और उसे केन्द्र शासित प्रदेश घोषित करने के बाद से ही वहां कई प्रतिबंध लगे हुए हैं। बता दें कि, लद्दाख में मोबाइल और ब्रॉडबैंड सेवाएं पहले ही बहार कर दी गई थीं और अब इंटरनेट भी चालू कर दिया गया है।
Ladakh: Mobile internet services have been restored in Kargil district. pic.twitter.com/nyxTLxzOwI
— ANI (@ANI) December 27, 2019
जम्मू कश्मीर केंद्र शासित राज्य में मोबाईल इंटरनेट सेवा की बहाली पर संबधित अधिकारियों ने बताया कि इस सिलसिले में सुरक्षा एजेंसियों के साथ लगातार संवाद किया जा रहा है। जल्द ही जम्मू कश्मीर में भी मोबाईल इंटरनेट सेवा को चरणबद्ध तरीके से बहाल किया जा सकता है।