राज्यसभा सांसद मिथुन चक्रवर्ती ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा, खराब स्वास्थ्य को बताया वजह

0

बॉलीवुड अभिनेता और टीएमसी पार्टी से राज्यसभा सांसद मिथुन चक्रवर्ती ने राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने का कारण मिथुन की खराब स्वास्थ्य को बताया जा रहा है।

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, अभिनेता और टीएमसी पार्टी से राज्यसभा मिथुन चक्रवर्ती ने सोमवार को राज्यसभा की मेंबरशिप से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इसके पीछे अपनी बिगड़ते हेल्थ को वजह बताया है। टीएमसी से सांसद बने मिथुन का फिलहाल डेढ़ साल का वक्त बचा था। वे राज्यसभा में कई बार अर्जी देकर छुट्टी की मांग कर चुके थे।

मिथुन चक्रवर्ती का नाम शारदा स्कैम में भी उछला था। वो शारदा ग्रुप के ब्रांड एंबेसडर थे। उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ के लिए नोटिस भी भेजा था। तभी से ये कयास लगाए जा रहे थे कि मिथुन राजनीति से दूर रहना चाहते हैं। पहले भी यह खबर आई थी कि मिथुन राज्यसभा की सदस्यता त्यागना चाहते हैं।

Previous articleRajkot: Fake notes of new Rs 2,000/500 worth Rs 26.10 lakh seized; two arrested
Next articleMithun Chakraborty resigns from Rajya Sabha citing health reasons