बेंगलुरु में ट्रेनी लड़ाकू विमान मिराज-2000 दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलटों की मौत

0

भारतीय वायु सेना का एक ट्रेनी लड़ाकू विमान मिराज-2000 शुक्रवार (1 फरवरी) की सुबह एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान बेंगलुरु के हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में दो पायलट की मौत हो गई है।

बेंगलुरु

जानकारी के अनुसार, विमान में दो ही पायलट सवार थे। हादसे के वक्त दोनों प्लेन से बाहर निकल गए थे। एक पायलट की मौत प्लेन के मलबे पर गिरने से हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दोनों पायलटों की पहचान स्क्वाड्रन लीडर नेगी और स्क्वाड्रन लीडर अबरोल के रूप में की गई है।

भारतीय वायु सेना के एक बयान में कहा गया, आज सुबह मिराज-2000 का ट्रेनी विमान एचएएल हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश दिए जा रहे हैं। फिलहाल, अधिक जानकारी का इंतजार है।

आपको बता दें इससे पहले पिछली साल जुलाई माह में भी भारतीय वायुसेना का सुखोई एयरक्राफ्ट नासिक में क्रैश हो गया था। इस हादसे में एयरक्राफ्ट के दोनों पायलट सुरक्षित बच गए थे।

Previous articleVIDEO: बीजेपी विधायक बोले- ‘मैं कभी जातिवाद की राजनीति नहीं करता जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री करते हैं’
Next articleउत्तर प्रदेश: कर्ज से परेशान किसान ने की आत्महत्या