बिहार में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है, जिसका ताजा मामला एक बार फिर से देखने को मिला है। बिहार के समस्तीपुर जिले में करीब आधा दर्जन लोगों ने एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, दसवीं कक्षा की पीड़िता शनिवार शाम रोसड़ा कस्बे के एक बैंक से साइकिल पर अपनी सहेली के साथ लौट रही थी, तभी सिंघिया घाट के पास छह-सात गुंडों ने उन्हें रोक लिया और चाकू दिखाकर सुनसान जगह पर ले गए। गुंडों ने एक-एक करके दुष्कर्म करने से पहले उसके दोस्त, एक नाबालिग लड़के को एक पेड़ से बांध दिया।
शाम करीब छह बजे पीड़िता का अपहरण कर लिया गया और रविवार की सुबह 3 बजे तक उसकी बेरहमी से पिटाई की। आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म का वीडियो क्लिप भी बनाया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित कर दिया।रविवार तड़के आरोपी जब पीड़िता को छोड़कर गया तो दोनों नाबालिगों ने विभूतिपुर थाने पहुंचकर आपबीती सुनाई।
सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता का काफी खून बह रहा था और उसे तुरंत रोशरा अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है और वह बयान नहीं दे पा रही है।
वहीं, पुलिस ने नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म मामले में चार दुष्कर्मी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी हैं।