सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स जीआरपी पुलिस से बहस करता हुआ दिख रहा है, जो कि नशें कि हालत में बताया जा रहा है। इतना ही नहीं इस शख्स ने ट्रेन में जमकर उत्पात भी मचाया जिसको लेकर महिलाओं ने उनकी चप्पलों से पिटाई कर दी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस से बहस कर रहे शख्स का नाम डा. चंद्रशेखर पारधी है और ये मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री गौरी शंकर बिसेन का दामाद है। बताया जा रहा है कि चंद्रशेखर पारधी ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ एक्स्प्रेस में नशे की हालत में जमकर उत्पात मचाया।
ट्रेन में सफर कर रहें पैसेंजर्स की शिकायत पर जीआरपी पुलिस का एक अधिकारी उसे अपने साथ चलने को कह रहा है।पुलिस वाला उसे बड़े आराम से समजा रहा है कि आप नशे की हालत में हैं और आपके व्यवहार से आस-पास के यात्रियों को दिक्कत हो रही है। उल्टा नशे में चूर चंद्रशेखर पुलिसवाले को डराने की कोशिश करते हुए कहते हैं कि मैं आपको पीएमओ से फोन करवा देता हूं।
अगवी स्लाइड में देखिए वीडियो