तमिलनाडु के कोयंबटूर और सुलूर के बीच सेना का एक हेलीकॉप्टर बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी भी सवार थे। इनमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी भी शामिल थे। हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो चुका है।
समाचार एजेंसी ANI ने सुत्रों के हवाले से बताया कि, तमिलनाडु के कोयंबटूर और सुलूर के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुए एमआई-सीरीज के हेलिकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत, उनके कर्मचारी और परिवार के कुछ सदस्य सवार थे। हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त के बाद आस-पास के ठिकानों के पास से खोज और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है।
ANI के मुताबिक, हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी, रक्षा सहायक, सुरक्षा कमांडो और वायुसेना के पायलट समेत कुल 14 लोग सवार थे।
क्रैश हुए हेलिकॉप्टर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, एनके गुरसेवक सिंह, एनके जितेंद्र क्र, एल/नाइक विवेक कुमार, एल/नाइक बी साई तेजा और हवलदार सतपाल शामिल थे।
A total of 14 people including Chief of Defence Staff Gen Bipin Rawat, his wife, Defence Assistant, security commandos and IAF pilots were on board the chopper: Sources
— ANI (@ANI) December 8, 2021
ANI के मुताबिक, स्थानीय सैन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और उन्हें बताया गया है कि स्थानीय लोग 80 प्रतिशत जले हुए दो शवों को स्थानीय अस्पताल ले गए हैं। दुर्घटना के क्षेत्र में कुछ शवों को नीचे की ओर देखा जा सकता है। शवों को निकालने और पहचान की जांच के प्रयास जारी हैं।
Breaking: Helicopter carrying Chief of Defense Staff General Bipin Rawat crashes in Coonoor, Tamil Nadu.@NajarbandiLive @SanaArka pic.twitter.com/huCSUnTvMa
— Shuvojit (@Shuvojit88) December 8, 2021
फिलहाल यह मालूम नहीं चल पाया है कि सेना का हेलीकॉप्टर मौसम खराब होने के कारण क्रैश हुआ या फिर किसी तकनीकी खराबी के कारण। क्रैश होने के बाद हेलीकॉप्टर से आग की लपटें उठने लगी, जिसका वीडियो भी सामने आया है। हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद स्थानीय प्रशासन घटनास्थल पर बचाव कार्य चला रहा है।
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]