बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और सलमान खान और कमाल आर खान (केआरके) की बीच की लड़ाई अब विकराल रूप ले रही है। दोनों के युद्ध के बीच अब कुछ और स्टार्स भी कूद गए हैं, जिसमें से एक नाम मशहूर गायक मीका सिंह का है। इस मामले में मीका ने सलमान का समर्थन किया।
सिंगर मीका सिंह ने केआरके को ‘गधा’ और ‘डरा हुआ चूहा’ बताया। जवाब में केआरके ने ट्वीट कर लिखा कि वो नाक से गाना गाने वाले एक गायक का रिव्यू करेंगे। अब एक बार फिर से मीका ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। एक फैन के ट्वीट पर जवाब देते उन्होंने कहा कि ये केवल बॉलीवुड के सॉफ्ट लोगों को निशाना बनाता है। मैं इसका पापा हूं।
मीका सिंह ने सोशल मीडिया पर एक फैन के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “ये सिर्फ बॉलीवुड के सभ्य, मशहूर और सॉफ्ट लोगों के साथ पंगा लेता है, मगर बाप से नहीं लेगा। प्लीज मेरे बेटे को बोलो मुझे अनब्लॉकर करे प्लीज। मैं करण जौहर या अनुराग कश्यप नहीं हूं, मैं इसका पापा हूं।”
???????????????????? eh sirf Bollywood ch decent famous and soft lokkan nal pange lainda… par Baap nal nahi lega… please mere bete ko bolo mujhe unblock kare please ????????????????????????????????.. I’m not @karanjohar or @anuragkashyap72 … mai iska papa hu.. https://t.co/7Rqc2nNMz6
— King Mika Singh (@MikaSingh) May 29, 2021
मीका ने शनिवार को एक इंटरव्यू में कहा कि सलमान खान ने केआरके पर मानहानि का मुकदमा दर्ज करके बिल्कुल ठीक किया है। मीका ने आगे कहा, ‘मेरी तरफ से कोई केस-वेस नहीं होगा, सीधा झापड़ होगा। केआरके इतना बड़ा चूहा है, वो अपने बिल से बाहर नहीं निकलेगा क्योंकि उसे पता है जैसे ही वो बाहर निकलेगा उसे झापड़ पड़ने वाले हैं।’
इसके जवाब में केआरके ने बिना नाम लिए मीका को ‘चिरकुट सिंगर’ बोला था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘अब इस मामले में पब्लिसिटी पाने के लिए एक चिरकुट सिंगर कूद पड़ा है लेकिन मैं उसे मौका नहीं दूंगा। कूद बेटा जितना कूदना है। तुझे तो भाव बिल्कुल नहीं दूंगा क्योंकि तेरी औकात ही नहीं है।’
Kon kon wait kar raha hai for my upcoming song. #Barkingdog … ???????????? featuring…@kamaalrkhan … Coming soon:) https://t.co/N2Z3bi8C5L
— King Mika Singh (@MikaSingh) May 29, 2021
गौरतलब है कि, केआरके का दावा है कि सलमान खान ने फिल्म ‘राधे’ के निगेटिव रिव्यू के लिए उन पर मानहानि का केस किया। लेकिन सलमान खान की लीगल टीम का कहना है कि केआरके मानहानि के केस की जो वजह बता रहे हैं, वह गलत है। केआरके के खिलाफ मानहानि का केस इसलिए किया गया, क्योंकि उन्होंने सलमान को बदनाम करने के लिए कई तरह के आरोप लगाए हैं। उन्हें भ्रष्ट बताया है और उनकी संस्था बीइंग ह्यूमन पर धोखाधड़ी और पैसों की हेरफेर का आरोप लगाया है।