गोवा एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, रनवे से बाहर निकला मिग-29K विमान, लगी आग

0

गोवा एयरपोर्ट पर बुधवार (3 जनवरी) को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गोवा एयरपोर्ट पर बुधवार को MiG-29K एयरक्राफ्ट रनवे से फिसल गई। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, इस घटना के बाद गोवा एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, गोवा एयरपोर्ट पर मिग-29के एयरक्राफ्ट रनवे से उतर गया है। इसके बाद एयरक्राफ्ट में आग लग गई। हालांकि, आग लगने के बाद पायलट इसमें से सेफ निकलने में कामयाब रहा।

ANI के मुताबिक, प्लेन में आग लगने के बाद गोवा एयरपोर्ट को फिलहाल कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया है। विमान में लगे आग को साफतौर पर देखा जा रहा है। फिलहाल, आग बुझाने का काम किया जा रहा है।

फिलहाल, ख़बर लिखे जाने तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि मिग-29के एयरक्राफ्ट में आग कैसे लगी।

Previous articleBuses stoned, schools, shops shut in Maharashtra shutdown
Next articleAAP की तरफ से राज्यसभा के लिए तीनों नाम तय, कुमार विश्वास और आशुतोष का पत्ता कटा