गोवा में मिग-29K लड़ाकू विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

0

गोवा में भारतीय नौसेना का प्रशिक्षण मिशन के लिए उड़ान भरने के तुरंत बाद MiG-29K लड़ाकू विमान क्रैश हो गया है। दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकालने में कामयाब रहे। दुर्घटना में शामिल विमान फाइटर जेट का ट्रेनर संस्करण था।

गोवा
फोटो: @saahilmenghani

समाचार एजेंसी ANI ने भारतीय नौसेना के सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि, ट्रेनिंग मिशन के लिए तैनात MiG-29K फाइटर एयरक्राफ्ट उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद क्रैश हो गया। दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकालने में कामयाब रहे। जो एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ है, वह फाइटर जेट का ट्रेनर वर्जन है।

नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने बताया, ‘मिग-29 K ट्रेनर विमान के इंजन में आग लग गई। पायलट कैप्टन एम शोकखंड और लेफ्टिनेंट कमांडर दीपक यादव सुरक्षित बाहर निकले में कामयाब रहे हैं।’ मधवाल ने आगे बताया, ‘मिग 29 ट्रेनर विमान अशोर (गोवा) से उड़ान भर रहा था। इसी बीच एक पक्षी के टकराने के बाद इंजन में आग लग गई। विमान खुले क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।’

Previous articleरजत शर्मा ने DDCA अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, बताई ये वजह
Next articleमहाराष्ट्र में सरकार गठन पर BJP का भरोसा विधायकों की खरीद-फरोख्त की ओर इशारा करता है: शिवसेना