मिया खलीफा की टूट गई शादी, 2 साल बाद पति रॉबर्ट सैंडबर्ग से अलग होने का किया ऐलान; सोशल मीडिया पर दी जानकारी

0

पूर्व पॉर्न स्टार मिया खलीफा ने अपने पति से अलग होने की घोषणा कर दी है। मिया खलीफा ने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखते हुए अपने तलाक की खबर फैन्स के साथ साझा की है। उन्होंने कहा कि, मिया ने कहा है कि उन्होंने रॉबर्ट के साथ अपनी शादी बनाए रखने की काफी कोशिश की मगर परिस्थितियां ऐसी बनीं कि दोनों ने अलग होने का फैसला लिया है।

मिया खलीफा

मिया खलीफा ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘हम पूरे विश्वास के साथ कह सकते हैं कि हमने अपनी शादी को बचाने के लिए सब कुछ किया लेकिन एक साल की थैरिपी और कशिशों के बाद हमें पता चला कि हमारे भीतर एक-दूसरे प्रति भावनाएं खत्म हो गई हैं जिसकी हमने पूरी कोशिश की। हम हमेशा एक-दूसरे को प्यार और सम्मान देते रहेंगे क्योंकि हमें पता है कि हमारा ब्रेकअप किसी एक घटना के कारण नहीं हुआ था बल्कि यह ऐसे मतभेदों पर हुआ जिन्हें बदला नहीं जा सकता था। इसलिए कोई भी दूसरे पर इल्जाम नहीं लगा सकता है।’

मिया ने अपने स्टेटमेंट में आगे लिखा, ‘हम लोग बिना किसी पछतावे के इस चैप्टर को क्लोज कर रहे हैं और अलग-अलग अपनी नई शुरूआत करने जा रहे हैं। लेकिन हम अपने परिवार, दोस्तों और अपने पालतू कुत्तों से जुड़े रहेंगे। यह काम लंबे समय से होना था लेकिन हमें खुशी है कि हमने अपना टाइम लिया और पूरी कोशिश की और दूर जाते हुए कह सकते हैं कि हमने हर तरह से अपनी पूरी कोशिश की थी।’

बता दें कि, अपने तलाक की खबर सोशल मीडिया पर साझा करने के बाद मिया खलीफा ने एक और ट्वीट किया। इस ट्वीट में मिया ने तलाक होने पर बधाई देने की बात कही। मिया ने अपने ट्वीट में लिखा कि जब कोई तलाक लेता है तो आई एम सॉरी की जगह बधाई हो कहना सीखें। एक ओर जहां कुछ लोग मिया का समर्थन कर रहे हैं तो वहीं कुछ उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।

बता दें कि, मिया खलीफा ने साल 2014 में पॉर्न इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसके बाद मिया के परिवार ने उन्हें खुद से अलग कर दिया था। अडल्ट फिल्मों की इंडस्ट्री में मिया खलीफा सबसे पॉप्युलर पॉर्न स्टार्स में से एक हैं। उन्होंने स्वीडन के रहने वाले शेफ रॉबर्ट सैंडबर्ग के साथ मार्च 2019 में सगाई की थी और 2 महीने बाद जून 2019 में दोनों ने शादी कर ली थी।

Previous articleपश्चिम बंगाल BJP के प्रमुख दिलीप घोष का विवादित बयान, कहा- ममता बनर्जी धन की ‘भीख’ मांगने के लिए प्रधानमंत्री से मिलना चाहती हैं, TMC ने किया पलटवार
Next articleपश्चिम बंगाल: दिलीप घोष और शुभेंदु अधिकारी को फेसबुक पर खरी-खोटी सुनाने के बाद BJP सांसद ने अब मांगी माफी