1 अप्रैल से नहीं होगा मेट्रो स्मार्ट कार्ड में रीचार्ज कराई गई राशि का रिफंड

0

दिल्ली मेट्रो स्मार्ट कार्ड लेने वाले व्यक्तियों को 1 अप्रैल के बाद कार्ड वापस करने पर बाकी रकम का रिफंड नहीं मिलेगा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन का यह फैसला 1 अप्रैल, 2017 से लागू होगा। इसके तहत नए खरीदे जाने वाले कार्ड्स के अलावा पुराने कार्ड्स पर भी रीचार्ज कराई गई राशि को वापस हासिल नहीं किया जा सकेगा।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने कहा है कि इसके नए और चलन में मौजूद स्मार्ट कार्ड 1 अप्रैल से नॉन रिफंडेबल हो जाएंगे. यानी, कार्ड की वापसी पर बाकी बची हुई राशि का रिफंड नहीं मिलेगा चाहे कार्ड नया हो या फिर पुराना।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीएमआरसी ने यह साफ किया है कि 1 अप्रैल, 2017 के बाद कार्ड वापस करने पर जरूरी चार्ज की कटौती के बाद सिक्योरिटी डिपॉजिट मनी वापस की जाएगी।

Previous articleAamir one of the most inspiring person: Shraddha
Next articleUDF walks out of Kerala Assembly alleging ‘Goonda Raj’ in state