जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर में 4,327 पत्थरबाजों पर लगाए गए मुकदमों को वापस लेने के आदेश दिए हैं। महबूबा मुफ्ती ने इस संबंध में जारी आदेश पर बुधवार (29 नवंबर) को हस्ताक्षर किए है। जम्मू-कश्मीर सरकार की ओर से ये निर्णय राज्य के डीजीपी एसपी वैद की अध्यक्षता में बनी कमिटी की संस्तुति पर लिया गया है।न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक इस बारे में जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुफ्ती द्वारा सरकार में आने के बाद घाटी के युवाओं पर लगाए गए मुकदमों को पुलिस की समीक्षा के आधार पर वापस लेने का निर्णय लिया था।
इसके तहत साल 2008 से 2014 के बीच युवाओं पर लगाए गए मुकदमों की समीक्षा का काम शुरु हुआ था, जिसके बाद अपने पहले फैसले में सरकार ने 634 युवाओं पर लगे 104 मुकदमों को वापस लिया था। इसके बाद बुधवार को सीएम के आदेश के बाद 4,327 युवाओं पर लगाए गए कुल 744 मुकदमों को वापस लेने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा कि साल 2015 के बाद युवाओं पर लगाए गए मुकदमों की समीक्षा के लिए भी उच्च स्तरीय कमिटी को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। प्रवक्ता के मुतबिक समाज के कई वर्गों के लोगों ने सरकार से ये आग्रह किया था कि कश्मीर में युवाओं पर लगाए गए मुकदमों को वापस लिया जाए जिसके बाद सरकार ने यह प्रक्रिया शुरू की थी।
वहीं सीएम की ये मंशा थी कि मुकदमों को वापस लेने से घाटी के युवाओं को उनके भविष्य के निर्माण के लिए एक नया मौका मिल सकेगा, साथ ही घाटी के युवाओं के लिए एक ऐसे माहौल का भी निर्माण हो सकेगा जिसमें वे अपने जीवन को एक सकारात्मक दिशा दे सकें।