अब हर उड़ान की घोषणा के बाद एयर इंडिया के क्रू को बोलना होगा ‘जय हिंद’, महबूबा मुफ्ती बोलीं- ‘चुनाव नजदीक है, इसलिए आसमान में भी दिखने लगी देशभक्ति’

0

एयर इंडिया के क्रू सदस्यों को अब हर उड़ान की घोषणा के बाद पूरे जोश के साथ ‘जय हिंद’ कहना होगा। एयर इंडिया के ऑपरेशंस निदेशक अमिताभ सिंह ने सोमवार (4 मार्च) को एक आधिकारिक परामर्श में ये बात कही है। रिपोर्ट के मुताबिक, एयर इंडिया के क्रू सदस्यों को हर उड़ान की घोषणा के बाद भरपूर जोश के साथ ‘जय हिंद’ कहना होगा। राष्ट्रीय विमानन कंपनी ने सोमवार को एक आधिकारिक परामर्श में यह कहा।

(PIB Handout/File Photo)

एयर इंडिया के ऑपरेशंस निदेशक अमिताभ सिंह द्वारा जारी परामर्श में कहा गया है, “तत्काल प्रभाव से सभी क्रू को हर घोषणा के अंत में थोड़े से अंतराल के बाद तथा जोश के साथ ‘जय हिंद’ बोलना होगा।” एयर इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के अपने पहले कार्यकाल के दौरान अश्वनी लोहानी ने मई 2016 में पायलटों को ऐसे ही निर्देश दिए थे।

इस बीच एयर इंडिया के ‘जय हिंद’ बोलने के फरमान पर जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी की नेता महबूबा मुफ्ती ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि आम चुनाव नजदीक है, इसलिए देशभक्ति का जोश अब आसमान में भी दिखने लगा है। एयर इंडिया के आदेश के बाद मंगलवार सुबह अपने एक ट्वीट में महबूबा ने लिखा, ‘आश्चर्य है कि ऐसे वक्त में जब आम चुनाव होने वाले हैं, देशभक्ति के जोश ने आसमान तक को नहीं छोड़ा है।’

अधिकारियों के अनुसार, मौजूदा परामर्श ‘देश के रुख’ के साथ कर्मचारियों के लिए ‘रिमाइंडर’ है। लोहानी ने मई 2016 में अपने कर्मचारियों से कहा था, “विमान के कैप्टन को अकसर यात्रा के दौरान अपने यात्रियों से जुड़े होना चाहिए और ‘जय हिंद’ शब्दों के इस्तेमाल का जबरदस्त असर पड़ेगा।”

इसके अलावा, लोहानी ने यह भी कहा था कि कर्मचारियों को यात्रियों के साथ विनम्र होना चाहिए और हमेशा चेहरे पर मुस्कान रखना अच्छी बात होगी। लोहानी ने कहा था, “केबिन क्रू को यात्रियों के विमान पर चढ़ने और उतरने के समय परंपरा के तौर पर उन्हें नमस्कार कहना चाहिए। चेहरे पर गुस्सा या नाराजगी के रत्तीभर भी भाव नहीं हों और चेहरे पर मुस्कान और विनम्रता से बात करना अच्छा होगा।”

 

Previous articleCongress’ new celebrity recruit Arshi Khan causes embarrassment for party in Mumbai, says Bal Thackeray bigger leader than anyone in her party
Next articleलालू प्रसाद यादव ने वीडियो शेयर कर लिखा- जिस वक्त शहीदों के पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपट कर आये, उसी वक्त मोदी और नीतीश के मंत्री डांस का ले रहे थे आनंद