नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मेरठ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता कुलदीप तोमर ने आपसी कहासुनी के बाद कथित तौर पर अपनी पत्नी को गोली मार दी। पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार(18 फरवरी) को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
(प्रतीकात्मक फोटो)आरोपी बीजेपी नेता अभी फरार बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, बताया गया कि शुक्रवार रात बीजेपी नेता की अपनी पत्नी पूनम से किसी बात का लेकर लड़ाई-झगड़ा होने लगा। कुछ देर बाद इसी कहासुनी के दौरान कुलदीप ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से पूनम पर गोली चला दी।
#Update: Wife of BJP leader Kuldeep Tomar succumbs to injuries at a hospital in Meerut. She was allegedly shot by Tomar.
— ANI UP (@ANINewsUP) February 18, 2017
जिसके बाद पूनम लहूलुहान होकर फर्म पर गिर गई। परिजनों ने पूनम को अस्पताल पहुंचाया है, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस बीजेपी नेता के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।