बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और उनकी पत्नी करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान की पहली फोटो सामने आई है। बता दें कि, इन तस्वीरो को करीना के फैन क्लब ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। करीना का बेटा 2 महीने का हो चूका है पर अभी तक किसी को उसकी एक झलक नहीं मिली। हाली में सैफ ने अपनी डिस्प्ले फोटो में अपने बेटे तैमूर की तस्वीर लगाई, जो सोशल मीड़िया पर अब वायरल हो चुकी है।
आपको बता दें कि, बच्चें के जन्म के साथ ही हर जगह उसकी चर्चा होने लगी थी और सोशल साइट्स पर वो ट्रेंड भी करने लगा था। तैमूर के जन्म के समय उनकी सामने आई फोटो के बाद से कोई दूसरी कोई तस्वीर देखने को नहीं मिली थी।
लेकिन करीना के फैन क्लब ने इंस्टाग्राम पर तैमूर की नई तस्वीरे शेयर की, जिसे लोगों ने काफी पसंद भी कर रहे है। आप इन तस्वीरों में तैमूर बहुत क्यूट लग रहा है। उनकी शक्ल अपने पापा सैफ अली खान से मिलती हुई लग रही है।
करीना ने हाल ही में अपने बेटे की तारीफ करते हुए कहा था, ‘मेरा बच्चा इस धरती का सबसे आकर्षक बच्चा है। मैं इसे कॉम्पलिमेंट के रूप में लेती हूं क्योंकि इसका होठ बहुत शानदार है।’ करीना का कहना है कि मां बनने के बाद बहुत सारी जिम्मेदारियां आ जाती हैं।
Nawab Ka Dimaag,
Bebo Ki Daring #TaimurAliKhan pic.twitter.com/OZP94ZoGcW— Nitin (@nitin_cul) February 13, 2017
This snap of #KareenaKapoorKhan & #SaifAliKhan's son #TaimurAliKhan is the cutest thing you'll see today. How many RTs for the royal baby? pic.twitter.com/eVcLEOEHQH
— Colors Cineplex (@Colors_Cineplex) February 13, 2017