भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर कई सनसनीखेज आरोप लगाने के बाद अब उनकी पत्नी हसीन जहां ने दोबारा मॉडलिंग शुरू कर दी है। दरअसल, शनिवार(8 जुलाई) को हसीन जहां ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें हसीन जहां एक नए अवतार में दिख रही है। उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि, इसी साल के शुरुआत में हसीन जहां ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी पर धोखा देने, हत्या की कोशिश, घरेलू हिंसा, मैच फिक्सिंग और शादी के बाद रेप जैसे कई संगीन आरोप लगाए थे, जिनकी जांच की जा रही है। हालांकि, क्रिकेटर शमी इन सभी आरोपों से हमेशा इनकार करते रहे हैं। बता दें कि, इन आरोपों के बाद से ही शमी और उनकी पत्नी लंबे समय तक मीडिया की सुर्खियों में रहे।
इन आरोपों के बाद शमी ने कथित रूप से पत्नी को आर्थिक मदद देनी बंद कर दी है। जिसके बाद शमी की पत्नी कोर्ट पहुंच गईं और उन्होंने पति से हर महीने अपने गुजारे-भत्ते के लिए 10 लाख रुपए की मांग भी की थी, लेकिन अभी तक इस मामले में को फैसला नहीं हो पाया है। जिसकी वजह से अब हसीन जहां ने अपनी जिंदगी की एक नई शुरुआत करने के बारे में सोच लिया है।
हाल ही में हसीन जहां ने अपने टि्वटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में हसीन जहां एक फोटोशूट करवा रही हैं, इस वीडियो में हसीन जहां बोल्ड अवतार में फोटोशूट करवा रही हैं। ख़बरों के मुताबिक, पहले हसीन एक प्रोफेशनल मॉडल रह चुकी हैं, इसके साथ ही वो कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए चीयर लीडर भी बनी हैं। हसीन जहां ने 2014 में शमी से शादी करने के बाद मॉडलिंग छोड़ दी थी।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बारे में हसीन जहां ने कहा, ‘मैंने अपना करियर, अपनी पसंद और अपने सपनों को शमी के लिए छोड़ दिया था क्योंकि उसे मेरा काम पसंद नहीं था। अब जब उसने मुझे धोखा दिया है तो मैं दोबारा प्रतिष्ठा और लोकप्रियता हासिल करने के लिए मेहनत कर रही हूं।’
Hasin jahan I m pic.twitter.com/mXumuTAJRs
— Hasin Jahan (@HasinJahan4) July 7, 2018