बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती ने नागरिक संशोधन कानून का समर्थन करने पर मध्य प्रदेश के पथेरिया से बसपा विधायक रमाबाई परिहार को निलंबित कर दिया है। पार्टी ने उनके किसी भी कार्यक्रम में शामिल होने पर भी रोक लगा दी है। बसपा लगातार CAA को लेकर भाजपा पर निशाना साधती रही है। बता दें कि, रमाबाई ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का समर्थन किया था।
मायावती ने रविवार को ट्वीट कर लिखा, “बहुजन समाज पार्टी (BSP) अनुशासित पार्टी है व इसे तोड़ने पर पार्टी के सांसदो और विधायकों आदि के विरूद्ध भी तुरन्त कार्रवाई की जाती है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश में पथेरिया से BSP विधायक रमाबाई परिहार द्वारा CAA का समर्थन करने पर उनको पार्टी से निलम्बित कर दिया है। उन पर पार्टी कार्यक्रम में भाग लेने पर भी रोक लगा दी गई है।”
मायावती ने आगे लिखा, “जबकि BSP ने सबसे पहले इसे विभाजनकारी व असंवैधानिक बताकर इसका तीव्र विरोध किया, संसद में भी इसके विरूद्ध वोट दिया तथा इसकी वापसी को भी लेकर मा राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया। फिर भी विधायक परिहार ने CAA का समर्थन किया। पहले भी उन्हें कई बार पार्टी लाइन पर चलने की चेतवानी दी गई थी।”
2. जबकि BSP ने सबसे पहले इसे विभाजनकारी व असंवैधानिक बताकर इसका तीव्र विरोध किया, संसद में भी इसके विरूद्ध वोट दिया तथा इसकी वापसी को भी लेकर मा राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया। फिर भी विधायक परिहार ने CAA का समर्थन किया। पहले भी उन्हें कई बार पार्टी लाइन पर चलने की चेतवानी दी गई थी।
— Mayawati (@Mayawati) December 29, 2019
बता दें कि, नागरिकता संशोधन कानून को लेकर अभी भी देश में विरोध जारी है। देश की कई हिस्सों में लोग इसका विरोध करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं। विरोध दल और कुछ सामाजिक संगठन मोदी सरकार से इस कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।