मध्य प्रदेश में कांग्रेस के लिए सरकार बनाने का रास्ता साफ हो गया है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मध्य प्रदेश में कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया है। यही नहीं साथ ही बीएसपी प्रमुख मायावती ने यह भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह राजस्थान में भी कांग्रेस को समर्थन देंगी ताकी वह सरकार बना सके।
बसपा प्रमुख मायवती ने कहा कि बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने के लिए हमारी पार्टी ने यह चुनाव लड़ा था। लेकिन दुख की बात है कि हमारी पार्टी इसमें उस तरह से कामयाब नहीं हो पाई। बीजेपी अभी भी मध्य प्रदेश में सत्ता में आने के लिए जोर-तोड़ कर रही है। इसलिए हमने कांग्रेस पार्टी को सरकार बनाने के लिए समर्थन देने का वादा किया है। बीजेपी को सत्ता से दूर रखने का यही तरीका है। अगर राजस्थान में भी जरूरत हुई, तो वहां भी बीजेपी को सत्ता से दूर रखने के लिए बसपा समर्थन दे सकती है।
#WATCH: "To keep BJP out of power we have agreed to support Congress in Madhya Pradesh and if need be in Rajasthan, even though we don't agree with many of their policies,"says Mayawati, BSP #AssemblyElections2018 pic.twitter.com/1gr6RFRZHO
— ANI (@ANI) December 12, 2018
वहीं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘समाजवादी पार्टी मध्य प्रदेश में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस का समर्थन करती हैं।’
समाजवादी पार्टी मध्य प्रदेश में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस का समर्थन करती हैं।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 12, 2018
मिली जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसी सिलसिले में आज भोपाल में कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी बुलाई गई है। इसी बीच ख़बर है कि मध्य प्रदेश के भोपाल में दोपहर 12 बजे कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल गवर्नर से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेगा।
Congress delegation to meet Madhya Pradesh Governor at 12 noon to stake claim to form govt. #AssemblyElectionResults2018 pic.twitter.com/b1IgLj3guN
— ANI (@ANI) December 12, 2018
भोपाल में शिवराज के घर बीजेपी की बैठक
मध्य प्रदेश में हार के बावजूद सरकार बनाने के लिए बीजेपी हाथ पैर मार रही है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, भोपाल में शिवराज सिंह चौहान के घर बीजेपी की बैठक चल रही है। बैठक में शिवराज के साथ कैलाश विजयवर्गीय, राकेश सिंह और नरेंद्र सिंह तोमर समेत कई नेता मौजूद हैं।
Meeting of BJP leaders underway at Shivraj Singh Chouhan's residence in Bhopal. Kailash Vijayvargiya, Rakesh Singh, Vinay Sahasrabuddhe and Narendra Singh Tomar present #MadhyaPradeshElections2018
— ANI (@ANI) December 12, 2018